Thursday, May 23, 2019

लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में क्या चल रहा है?

दिल्ली की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. राजनीति की ये कहावत भले पुरानी हो गई है लेकिन है अब भी सटीक.
इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए ऐताहासिक गठबंधन को महागठबंधन कहा गया.
जातिगण समीकरणों के आधार पर राजनीतिक विश्लेषकों ने कयास लगाए कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को कहीं रोका जा सकता है तो वो यूपी ही है.
वहीं, दूसरी ओर सबसे ज़्यादा चर्चा पश्चिम बंगाल की रही जहां बीजेपी ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी.
2014 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन ने 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल की थी.
महागठबंधन से मिल रही चुनौती को देखते हुए यहां बीजेपी को नुक़सान होने के कयास लगाए जा रहे थे.
बीजेपी नेताओं से जब इस बारे में सवाल किया जाता तो वो कह देते कि हम इस बार पश्चिम बंगाल में अच्छा कर रहे हैं.
अगर सुबह दस बजे तक के रुझानों को देखा जाए तो एक ओर जहां यूपी में बीजेपी को बहुत भारी नुक़सान होता नहीं दिख रहा है वहीं, पश्चिम बंगाल में पार्टी ऐतिहासिक बढ़त हासिल करती हुई नज़र आ रही है.
सुबह दस बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 में से कुल 79 सीटों के रुझान आए जिनमें बीजेपी 57 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
वहीं, बहुजन समाज पार्टी को 11 और समाजवादी पार्टी को 8 सीटों पर बढ़त थी.
सबसे दिलचस्प मुक़ाबला अमेठी में है जहां शुरुआती रुझानों में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, कांटे की टक्कर बनी हुई है.

No comments:

Post a Comment